Share market: देश में आर्थिक विकास के मजबूत डेटा और ताजा विदेशी फंड फ्लो की वजह से इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी तेजी जारी रखते हुए नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए, इन्वेस्टर अब जारी होने वाली अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, इसी के आधार पर सितंबर में संभावित अमेरिकी ब्याज दर में कटौती को लेकर फैसला हो सकता है।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 194 अंक बढ़कर 82,559 पर जबकि एनएसई निफ्टी 42 अंक चढ़कर 25,278 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, आईटीसी और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा बढत में रहे; जबकि एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और पावरग्रिड सबसे ज्यादा गिरे।
एफएमसीजी, फाइनेंसिल सर्विस , आईटी, पावर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों से बाजार को बढत मिली वहीं कैपिटल गुड्स, मेटल, मीडिया, रियलिटी, हेल्थकेयर और ऑटो शेयर नरम रहे। एशियाई बाजार मिले जुले रुख के साथ बंद हुए। जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट बढत में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए।
यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 5,318 करोड़ रुपये से ज्यादा की इक्विटी खरीदी।