Farrukhabad: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में पेड़ से दो लड़कियों की लाश लटकी मिली। मृतकों में से एक नाबालिग है, लड़कियों के परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है, लड़कियों के परिजनों का हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस इसे खुदकुशी बता रही है।
मृतक लड़की के पिता ने कहा, “हम पूरी जांच चाहते हैं। पुलिस ने कहा कि ये खुदकुशी है, लेकिन उनके शरीर पर चोट के निशान का क्या? उनके शरीर पर कुछ गंभीर चोट के निशान हैं।”
फतेहगढ़ के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुदकुशी की बात सामने आ रही है, परिजनों के मुताबिक दोनों लड़कियां पास के एक मंदिर में जन्माष्टमी समारोह के लिए गई थीं। पुलिस के मुताबिक पेड़ के पास एक मोबाइल फोन मिला और एक लड़की के पास से सिम कार्ड बरामद हुआ है जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि “घटनाक्रम की पुलिस हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है। कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट जो पैनल से कराई गई थी, विशेषज्ञों से कराया गया था, कैमरों की निगरानी में कराया गया था उसके आधार पर जो भी मिला था वो परिवार वालों को भी बताई गई थीं, मीडिया को भी बताई गई थी और अभी परिवार वालों से हमारी बात हुई थी। उनके मन में जितने भी सवाल हैं क्योंकि पीड़ित परिवार है और उनके पास भी लोग कई प्रकार के संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं, लोगों के मन में कई सवाल हो सकते हैं, हमने उनसे कहा है कि आप अपने सवाल हमारे सामने रखिए और उन सब पर हम जांच करेंगे, बहुत ही गहराई में जाएंगे और कोई भी बात होगी तो बहुत ही पारदर्शी तरीके से इस प्रकरण की जांच करके जो भी उनसे सवाल होंगे उनको दूर करने का प्रयास करेंगे।