Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अगले चेयरमैन चुने गए हैं।
आईसीसी के नए चेयरमैन बनाए जाने पर जय शाह को बधाई देने का सिलसिला जारी है, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या समेत कई जानी मानी हस्तियों ने जय शाह को शुभकामनाएं दीं।
बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर लिखा, “बीसीसीआई के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन निर्विरोध चुने जाने पर बधाई।” गंभीर ने कहा कि “जय शाह भाई को बधाई, मुझे पता है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट का विकास होगा।”
पंड्या ने लिखा, “आईसीसी का सबसे युवा चेयरमैन बनने पर बधाई हो जय भाई। क्रिकेट को नई बुलंदियो पर ले जाते हुए आपको देखने का इंतजार रहेगा।” बिन्नी ने लिखा, “जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनने पर बधाई। वे बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के तौर पर मजबूत स्तंभ रहे हैं।”
इसके साथ ही भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच रहे अनिल कुंबले ने लिखा, “जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना वैश्विक क्रिकेट में नया अध्याय है। बधाई और शुभकामनाएं।” बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लिखा, “मैं जय शाह को नई भूमिका के लिए शुभकामना देता हूं। क्रिकेट को करोड़ों दर्शकों और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का उनका लक्ष्य रहा है।”