Paralympics: पैरालंपिक 2024 की शुरुआत हो रही है, क्लोजिंग सेरेमनी आठ सितंबर आयोजित की जाएगी। इस बार पैरालंपिक में दुनिया के 170 देशों के चार हजार से भी ज्यादा एथलीट हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसी बीच सबकी निगाह पैरालंपिक के उद्घाटन समारोह पर टिकी हुई है।
ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव होंगे, पेरिस में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से होगी।
भारत ने 2020 टोक्यो पैरालंपिक्स में 54 एथलीट्स का दल भेजा था। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने नौ खेलों में हिस्सा लेकर 19 मेडल जीते थे। इस बार पेरिस में भारत की तरफ से 84 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे। भारत के सबसे खिलाड़ी एथलेटिक्स में हिस्सा लेंगे। इसमें भारत के 38 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इसके अलावा बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में 10 खिलाड़ी मेडल के लिए अपने दावेदारी को पेश करेंगे।
पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को होगी, लेकिन भारतीय एथलीट पहली बार एक्शन में 29 अगस्त से दिखेंगे। 29 अगस्त को भारतीय एथलीट्स आर्चरी, बैडमिंटन, साइकलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो में अपनी दावेदारी पेश करेंगे, भारत की नजर इस बार पेरिस में टोक्यो से ज्यादा मेडल जीतने पर है। भारत ने टोक्यो में 19 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।