Haryana: बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इस दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां चली, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके पास से तीन अवैध पिस्तौल भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि “16 अगस्त को दिल्ली से आए एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई, हमारी टीम उनकी तलाश कर रही थी जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। हमें पता चला कि वे फिरौती लेने आया
बाकी दो आरोपितों ने फिरौती वसूलने के दौरान पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी थी, घटना में तीनों आरोपित घायल हो गए है। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक का 16 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था। उनका शव 17 अगस्त को रोहतक में बरामद हुआ था, आरोपितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी क्राइम प्रदीप नैन ने कहा कि “16 तारीख की बात थी तो एक दिल्ली से एक लड़का सांपला आया था आईजीआई में और उसका किडनैप करके पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी। जिसमें पहले हमारी आशूदा एसएचओ और सांपला टीम से ये रोहतक की टीम ने एक बंदे को फिरौती के पैसे लेते हुए काबू कर लिया और जो दो बंदे और थे जिसने उसको किडनेप किया था, उसको वो काबू नहीं आये थे।”
इसके साथ ही कहा कि “हमारी टीम सही है तो रविंदर इंस्पेक्टर उसकी टीम को रात में इनफार्मेशन मिली की जो किडनैप किया था मर्डर किया था और उसमें बरही फाटक के पास में आगे चलके और मुठभेड़ हो गई आपने स्कॉर्पियो पर फायरिंग की जिसमें पुलिस ने आपने बचाव में उनके ऊपर फायरिंग की तो उनके पैर में गोलिया भी लगी।