Odisha: भुवनेश्वर में एयरपोर्ट के पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी जब्त

Odisha: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एयरपोर्ट के पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी जब्त किया गया है, मामले में कमर्शियल टैक्स और जीएसटी के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ये पता लगाएंगे कि सोने और चांदी की इस बड़ी खेप में कोई गड़बड़ी तो नहीं है।

बीते सोमवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) के पास जो पैकेज पकड़े गए, उनमें 80 किलोग्राम से ज्यादा सोना और 200 किलोग्राम चांदी शामिल थी। सोने और चांदी की कीमती और सटीक वजन का पता लगाने की कोशिश हो रही है।

कमर्शियल टैक्स और जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर अजय सेठी ने कहा, “हमने सोने और चांदी की खेप को तब रोका जब इसे अहमदाबाद, मुंबई से भुवनेश्वर और कटक की अलग-अलग आभूषणों की दुकानों पर पहुंचाया जा रहा था।”

उन्होंने कहा कि “हमने दो कंटेनर जब्त कर लिए हैं। एक कंटेनर विशेष रूप से चांदी के लिए था और दूसरा सोने के लिए था। यह खेप विस्तारा और इंडिगो दोनों एयरलाइंस में अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई से मिली है।सोने के पैकेट का कुल वजन 87 किलोग्राम था लेकिन शुद्ध वजन बहुत कम होगा। हम आभूषणों और चालानों का सत्यापन कर रहे हैं और उसके बाद हम बता सकते हैं कि कितना सोना जब्त किया गया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *