Jammu: पीडीपी यूथ विंग के अध्यक्ष वहीद पारा ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पुलवामा से नामांकन दाखिल किया।
वहीद पारा ने कहा कि ये चुनाव उनकी राजनैतिक जमीन वापस पाने का चुनाव है, वे चुनाव जीत कर फिर अपनी जडें मजबूत करेंगे। पहले दौर के चुनाव के लिए अब तक 14 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। पहले दौर के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है।
दूसरे दौर के लिए नामांकन 29 अगस्त और तीसरे दौर के लिए पांच सितंबर से शुरू होगा। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का पहला दौर 18 सितंबर को, दूसरा 25 सितंबर को और तीसरा एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
पीडीपी उम्मीदवार वहीद पारा ने बताया कि “यह चुनाव अपनी राजनैतिक जमीन पाने का चुनाव है। हम चाहते हैं बिना किसी हिंसा या पथराव के राजनैतिक स्पेस में वापसी करें और लोगों के लिए काम करें।”