Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर जबरदस्त उत्साह था, जब घड़ी में 12 बजे और भगवान ने जन्म लिया तो आस्था की लहर उमड़ पड़ी।
जन्मभूमि मंदिर में हर ओर “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” से गूंज सुनाई देने लगी।
लगभग 40 मिनट तक दूध, दही, शहद, खांडसारी, घी और हर्बल औषधियों के मिश्रण से अभिषेक किया गया, अभिषेक समारोह पांच मिनट तक चलने वाली ‘श्रृंगार आरती’ के साथ समाप्त हुआ।
मंदिर के कपाट रात दो बजे तक खुले रहे, वहीं तीर्थयात्रियों को डेढ़ बजे तक जन्मस्थान क्षेत्र में एंट्री की इजाजत थी।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि तकरीबन 25 लाख से ज्यादा भक्तों ने जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में मंदिरों के दर्शन किए।