Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तिकारों पर महंगाई की मार

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी नजदीक है, मध्य प्रदेश के जबलपुर में मूर्तिकार भगवान गणेश की मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं, मूर्तिकारों में भाई-बहन की जोड़ी भी है। वे कहते हैं कि बढ़ती महंगाई का असर उनके काम-काज पर पड़ा है, ऑर्डर कम मिल रहे हैं और कच्चे माल की कीमत आसमान छू रही है। इससे उनके मुनाफे का मार्जिन कम हो गया है।

मूर्तिकार गोलू चक्रवर्ती ने कहा कि “महंगाई तो बहुत है इस बार क्योंकि पट्टा, सुतली सब खरीदने में हालात डाउन हो जाती है, जैसे पटिया हो गया जैसे वो 1200 रुपये क्विंटल था अब 2800, 3000 पर क्विंटल मिलने लगा। सुतली का रेट भी 80 रुपये था वो 140 रुपये किलो है।”

मूर्तिकारों की रोजी-रोटी उनके हुनर की बदौलत चलती है, उन्हें चिंता सताने लगी है कि आमदनी कम होने पर घर खर्च कैसे पूरा होगा, गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का त्योहार है, 10 दिन चलने वाला त्योहार इस साल सात सितंबर से शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *