Jammu: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, बीजेपी ने देवेंद्र सिंह राणा को नगरोटा से मैदान में उतारा है।
लिस्ट में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने जम्मू के अलावा पंपोर, शोपियां, अनंतनाग पश्चिम और अनंतनाग समेत कश्मीर की कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता को और युद्धवीर सेठी को जम्मू पूर्व से मैदान में उतारा गया है। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों पर तीन चरणों 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।