Jammu: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव आयोग के निर्देश पर जम्मू में कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र के प्रभारी गौहर फानी ने बताया कि कमांड और कंट्रोल सेंटर सुचारू, सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए बनाया गया है।
गौहर फानी के मुताबिक कंट्रोल और कमांड सेंटर में अलग-अलग विभागों के कई अधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अगल-अलग शिफ्ट में काम करेंगे, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन दौर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
प्रभारी गौहर फानी ने बताया कि “यह ईसीआई के निर्देश पर बनाया गया है, ये सारी पहल हमारे मुख्य चुनाव अधिकारी पी. के. पोले साहब की है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में ही इस कमांड और कंट्रोल सेंटर को बनाया था। इसका मुद्दा और मकसद ये था कि हमारा जो चुनाव है वो सही तरीके से हो। यहां पर अलग-अलग विभागों के कर्मचारी बुलाए गए हैं, जो दिन-रात अलग-अलग शिफ्ट में यहां पर काम कर रहे हैं। ये मुख्य रूप से ये देखते हैं कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।”
इसके साथ ही कहा कि “पांच हजार से ज्यादा कैमरे केवल चुनाव आयोग ने लगाए हुए हैं अलग-अलग जगहों पर, इसके अलावा जो केंद्रीय एजेंसियां हैं जैसे वन सुरक्षा बल के नाके हैं, मोटर वाहन विभाग के नाके हैं, पुलिस है, ट्रैफिक है इनसे कैमरे लगे हैं।”