Table tennis: पुणेरी पलटन की जीत में अयहिका ने वर्ल्ड नंबर 13 स्जोक्स को हराया

Table tennis: अयहिका मुखर्जी ने दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी और तीन बार की ओलंपियन बर्नाडेट स्जोक्स को हराया, इससे पुणेरी पलटन ने चेन्नई में अहमदाबाद एसजी पाइपर्स पर 10-5 की शानदार जीत के साथ अल्टीमेट टेबल टेनिस में शानदार शुरूआत की।

साल की शुरुआत में दुनिया के नंबर वन की खिलाड़ी सुन यिंग्शा को हराने वाली अयहिका मुखर्जी ने रोमानियाई खिलाड़ी पर दबाव बनाते हुए 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने 11-7, 11-5, 11-6 से मुकाबला अपने नाम किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत दोनों टीमों के कप्तानों, जोआओ मोंटेइरो और मानुष शाह के बीच मुकाबले के साथ हुई, इस मेन्स सिंगल्स मुकाबले को दुनिया के 92वें नंबर के खिलाड़ी मानुष ने पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीता।

हालांकि मिक्स्ड डबल्स मुकाबला अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने जीता। मुखर्जी और मोंटेइरो की जोड़ी शाह और स्ज़ोक्स की जोड़ी से 2-1 से हार गई, पुणेरी पलटन के 17 साल के अंकुर भट्टाचार्जी ने दुनिया के 90वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के लिलियन बार्डेट को 3-0 से हराकर तहलका मचा दिया। इसके बाद नतालिया बाजोर ने रीथ रिशिया को 2-1 से हराकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *