Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक हुई, अधिकारी ने बताया कि बैठक में राज्यों के बीच नक्सलवाद पर आपसी समन्वय पर चर्चा हुई। मीटिंग में सात राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ-साथ छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में पिछले साल से नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं, इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 142 नक्सलियों को मार गिराया है।
इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे बार पीएम चुने गए तो छत्तीसगढ़ में तीन साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।