Gujarat: गुजरात के राजकोट में जन्माष्टमी मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, आज मेले का उद्घाटन होना है, विशाल मेले के दौरान किसी भी अनचाही घटना को रोकने के लिए इस साल पहली बार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 47 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
राजकोट जिला कलेक्टर के मुताबिक इस बार लोगों पर नजर रखने के लिए एआई लैस ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। राजकोट में होने वाले सालाना जन्माष्टमी सांस्कृतिक मेले या ‘लोकमेला’ में हजारों लोग शामिल होते हैं। ये मेला खास कर अपने स्टालों और मनोरंजन के लिए मशहूर है।
एनडीआरएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने कहा कि “श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यहां मेला आयोजन किया गया है। सिक्सडी को डिप्लॉय किया गया है, मेले के दौरान यदी किसी प्रकार की घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए हमारी टीम को यहां तैनात किया गया है। चाहे वो किसी भी प्रकार का आपदा हो, चाहे वो मैन मेड आपदा हो प्राकृतिक आपदा हो। किसी भी आपदा से निपटने के लिए टीम को यहां डिप्लॉय किया गया है।”
उन्होंने कहा कि इस मेले में 235 स्टॉले हैं। खास करके मेले की सेफ्टी के लिए ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और लोगों की संख्या गिनी जाएगी, अगर कैपेसिटी से ज्यादा पॉपुलेशन होती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी।”