Nepal: नेपाल में टूरिस्ट बस नदी में गिरने से शुक्रवार को 27 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, हादसे में 16 घायल हो गए, ये यात्री दस दिन के नेपाल दौरे पर थे।
बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 43 यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी, तनाहू जिले में मार्स्यांगदी नदी के किनारे आनबू खैरेनी इलाके में हादसा हुआ।
विदेश मंत्रालय लोकल अधिकारियों के साथ संपर्क में है।
16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, 16 घायलों को विमान से काठमांडू भेजकर त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।