UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए शुक्रवार को पूरे राज्य में परीक्षा केंद्रों पर एस्पिरेंट उमड़े, परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड ने किया है, भर्ती परीक्षा इस साल मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद रद्द हो गई। परीक्षा की अगली तारीख अगस्त के लिए तय की गई।
छात्रों को उम्मीद है कि इस बार सलीके से परीक्षा निपटेगी, राजधानी लखनऊ के 81 सेंटर पर करीब 80,000 एस्पिरेंट परीक्षा देने पहुंचे। वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे, पुलिस ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, वाराणसी में भी 80 सेंटर पर करीब 70,000 एस्पिरेंट ने परीक्षा दी, वहां भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।
प्रयागराज में एस्पिरेंटों को उम्मीद थी कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा, 60,244 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पांच दिन चलेगी, अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को होगी, लखनऊ एस्पिरेंट तनु तिवारी ने बताया कि काफी सारी व्यवस्थाएं की गई हैं इस बार, जैसे अगली बार हुआ था, हमारा एग्जाम लीक हो गया था पेपर तो इस बार काफी सारी व्यवस्थाएं यहां पर की गई हैं। सरकार ने हम लोगों के लिए काफी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई है। जैसे कि बहुत सारी व्यवस्था उन्होंने बनाया है। तो बस इस बार अच्छे से हो जाए एग्जाम”
इसके साथ ही लखनऊ सेंट्रल डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा कि “सभी जितने भी सेंटर्स हैं, वहां पर फ्रिस्किंग, चेकिंग बाकायदा की जा रही है। इसके साथ ही सिर्फ एडमिट कार्ड औऱ पेन अलाउ किया गया है। इसके अलावा कुछ भी ले जाना अनुमन्य नहीं है, जो फ्रिस्किंग, चेकिंग की कार्रवाई की गई है, उसमें मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है, कोई भी इलेक्ट्रीक डिवाइस अंदर नहीं ले जाया जा सकता है। इसके सख्त इंतजाम किए गए हैं, किसी भी दशा में यदि इसका उलंघन किया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.