Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय प्रवासी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं, तिरंगा थामे और चेहरे पर यूक्रेन का रंग लगाए कीव में रहने वाले भारतीय लोग पीएम मोदी के आने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।
कीव में बात करते हुए भारतीय समुदाय के लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरै से यूक्रेन और रूस युद्ध का समाधान निकाला जा सकता है। यूक्रेन में रहने वाले भारतीयों का कहना है कि “पहली बार मिल कर लकी फील कर रहे हैं। वार जोन में होते हुए उनको देखने के लिए हौंसला मिला है। अपने मोदी पावरफुल हैं, उनसे मिलने के बाद बहुत अच्छा लगा। ”
इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय प्रवासियों ने कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर खुशी जताई, भारतीय समुदाय ने ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ पीएम का स्वागत किया। कीव में रहने वाले एक भारतीय ने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं उनसे मिल सका। युद्ध क्षेत्र में उनसे मिलने से हमें साहस और प्रेरणा मिली है, पीएम मोदी शक्तिशाली नेता हैं।”
प्रधानमंत्री का स्वागत करने वालों में यूक्रेन में इस्कॉन के अच्युता प्रिया दास भी शामिल थें, उन्होंने कहा यह अच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन आए, हम यूक्रेन में हैं और भागवत धर्म (गीता) फैला रहे हैं और हमें भारत के साथ की जरूरत है। हम वास्तव में यूक्रेन में शांति चाहते हैं।”
1991 में पूर्व सोवियत संघ गणराज्य से अलग होने के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधान मंत्री हैं, प्रधानमंत्री पोलैंड से ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेनमें सवार होकर कीव पहुंचे, जिसमें करीब 10 घंटे लगे।