Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निचले इलाकों से बाढ़ का पानी कम होते ही लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों का डर सताने लगा है, लोगों के मुताबिक हर साल बाढ़ के बाद रुके हुए पानी के कारण डेंगू का कहर फैलने लगता है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि वो इन इलाकों में बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम करता है।
प्रयागराज निवासियों का कहना है कि “जी अभी आया था टाइम उस टाइम कम हुआ था। फिर ये टाइम आया है। गंदगी भी है घट भी रहा है और बढ भी रहा है और बहाव की वजह से जा भी रहा है और बहुत ज्यादा गंदगी भी है। अब गंदगी है तो डर तो है ही। गंदगी से सर ये दिक्कत हैं कि पानी घटने के बाद डेंगू का प्रकोप यहां पर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। सितंबर-अक्टूबर के महीने में डेंगू का ज्यादा सामना करना पड़ता है। जिसमें स्टूडेंट वगैरह भी होते हैं। बगहा वगैरह साइड में जब पानी कम होता है, बघाड़ा और सघोरी क्षेत्र में उस क्षेत्र में कुछ ज्यादा ही बीमार पड़ जाते हैं”
लोगों का कहना है कि “पानी भरा था लेकिन पानी कम हो रहा है लेकिन सरकार ये बता रही है यहां का प्रशासन बता रहा है कि यहां पर पानी बढ़ सकता है और उसके बढ़ने से प्रॉब्लम भी है और पानी घटने से भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं जैसे जब पानी कम होगा तो बीच में जो कीड़े मकोड़े रहेंगे तो वो ज्यादा खतरा कर सकते हैं। हां महामारी फैलने का भी डर रहता है जैसे डेंगू हो गया ये सब फैलने का डर काफी है।”))