Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तेज बारिश से लैंडस्लाइड होने पर कई घरों और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है, प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है। लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है।
धर्मशाला के ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के मुताबिक घरों, मवेशियों के शेड, बिजली लाइन और सड़कों के टूटने से करीब तीन से पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
धर्मशाला तहसीलदार गिरिराज ठाकुर ने कहा कि “अगर धर्मशाला तहसील की हम बात करें तो बरसात में अगर जान मान की बात करता हूं सबसे पहले, तो हमारा एक लोस ह्यूमन लाइफ का हुआ है जिसमें एक छोटी लड़की थी करीब सात वर्षीय बच्ची थी हमारे मजदूरों की, वो बह गई थी गड्ढे में इसके अलावा पशुओं की बात करें तो हमारे छह से सात जो गाय भैंस है वो भी गड्ढे में बह कर मृत्यु हुई है। हमें अभी तक दो घर खाली करवाया है, जो हमें लगा भूस्खलन होता है तो उसमें रहने वाले लोग सुरक्षित नहीं रहेंगे।”