Haryana: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

Haryana:  हरियाणा के गुरुग्राम में बने एंबियंस मॉल को तब खाली करा लिया गया जब एक ईमेल में दावा किया गया कि इसके परिसर में बम रखा है। पुलिस ने बताया कि बम और डॉग स्क्वायड टीमें मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है, पुलिस ने बताया कि एंबिएंस मॉल प्रबंधन को सुबह साढे नौ बजे बम की धमकी वाला ईमेल मिला।

‘हिडेनबोन्स101@gmail.com से भेजे गए इस ईमेल में लिखा है, ‘‘मैंने इमारत में बम लगाए हैं। इमारत के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा, आपमें से कोई भी बच नहीं पाएगा। आप मौत के हकदार हैं। मैंने इमारत में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं।’’

एक आधिकारिक बयान में, गुरुग्राम पुलिस ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की। इसमें कहा गया है कि अब तक, ऐसे ईमेल लोगों को डराने के लिए बनाए गए फर्जी पाए गए हैं और उनके स्रोत को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।

डीएलएफ सहायक पुलिस आयुक्त विकास कौशिक ने कहा कि “ईमेल के जरिए एंबिएंस मॉल के एडमिनिस्ट्रेशन को एक ईमेल प्राप्त हुई थी, जिसमें लिखा था कि हमने मॉल के अंदर बॉम्ब प्लांट कर दिया है, तो जैसे ही हमें इस बात की सूचना मिली तो जो भी अवेलेबल रिसोर्सेज हमारे पास में है। हम अपनी सभी टीम के साथ, जिसमें हमारे बॉम्ब डिटेक्शन डिस्पोजल स्क्वायड है, हमारा डॉग स्क्वायड है। सभी टीम्स के साथ हम मॉल पहुंचे और हमने मॉल को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है और लगभग 70 प्रतिशत हम मॉल को सैनिटाइज कर चुके है और अभी तक ऐसी कोई सस्पिशियस चीज यहां नहीं मिली है, तो थोड़ी में सारे मॉल को सैनिटाइज कर कर दूबारा से डे टू डे एक्टिविटी शुरू करवा देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *