Stree 2: बॉलीवुड कलाकारों ने “स्त्री टू” की सक्सेस पार्टी में फिल्म की स्टारकास्ट समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की। स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करते नजर आए एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर वरुण धवन।
श्रद्धा ने डेनिम पैंट के साथ वाइब्रेंट रेड टॉप पहना था, जबकि वरुण ने उन्हें ब्लू शर्ट और मैचिंग डेनिम के साथ अपने लूक को कंप्लीट किया। कृति सेनन ने बेज कलर की नूडल-स्ट्रैप ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वे खूबसूरत लग रही थी।
राजकुमार राव ब्लू कलर की मल्टी कलर शर्ट में अटरेक्टिव लग रहे थे, उनके साथ पत्नी-एक्ट्रेस पत्रलेखा भी थी, वे ब्लैक कलर की आउटफिट में कमाल की लग रहीं थीं। सितारों से सजी इस पार्टी में अमर कौशिक, दिनेश विजान पत्नी के साथ और अभिषेक बनर्जी भी पापराज़ी के लिए पोज देते नजर आए।
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ ‘भेड़िया’ में वरुण धवन की कैमियो रोल को फैन से खूब तारीफ बटोरी। अक्षय कुमार के सरप्राइज कैमियो ने दर्शकों को हैरान कर दिया, तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी गूंज उठी। फिल्म की सफलता कलाकारों के शानदार काम और डायरेक्टर के विजन का कमाल है।