New delhi: पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत लौट आई हैं, उनका नई दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
विनेश के स्वागत के लिए फैंस ढोल नगाड़ों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। विनेश के साथ साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी थे।
विनेश पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं, विनेश को 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले तय कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था।
पेरिस ओलंपिक से शनिवार को भारत लौटीं पहलवान विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पर भावुक हो गईं और रोने लगीं। ओलंपिक में मेडल से चुकी, लेकिन देश का गौरव बढ़ाने वाली विनेश का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ।
विनेश के साथ साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी थे।