Maharashtra: महाराष्ट्र के जलगांव और नासिक में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। इस दौरान दो समूहों में झड़प और पथराव के बाद तनाव फैल गया, घटना पर काबू पाने में पुलिस के आधा जवान घायल हो गए।
मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर नासिक में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज के बुलाए बंद के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए। इससे भद्रकाली में तनाव हो गया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालात को फौरन काबू में कर लिया गया। पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुटी है, पुलिस अधिकारी नासिक शहर के भद्रकाली एरिया में दो गुट के आमने-सामने आने की घटना हुई थी। तुरंत पुलिसफोर्स ने वहां पहुंचकर लोगों को निकाल दिया और जो भी इस घटना में दोषी लोग हैं, उन पर एफआईआर होने की प्रक्रिया शुरू है और जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें हिरासत में लेने की प्रक्रिया चल रही है, हालात अभी काबू में हैं।”