Assembly election: चुनाव आयोग (ईसी) आज दोपहर करीब तीन बजे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।
हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ईसी को 30 सितंबर से पहले जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा के चुनाव कराने हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर के लिए भी चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है।
ईसी ने चुनाव तैयारियों की जांच के लिए हाल ही में जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है।