Ujjain: इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त यानी सोमवार को मनाया जाएगा, राखी के मौके पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में जनेऊ पाती पुजारी परिवार की तरफ से बाबा महाकाल की भस्म आरती के लिए सवा लाख लड्डू तैयार किए जाते हैं, भस्म आरती के बाद यह प्रसाद मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को बांटा जाता है।
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंदिर के पुजारियों के साथ भट्टी पूजन किया, डीएम नीरज कुमार सिंह ने बताया कि “नियमानुसार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर भगवान बाबा महाकाल को लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। यहां जनेऊ पाती परिवार की ओर से सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा, आज हम उसी के लिए भट्टी पूजन कर रहे हैं। इस भेंट के माध्यम से, हम सभी की भलाई और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”
मंदिर के पुजारियों के मुताबिक जनेऊ पाती पुजारी परिवार हर साल रक्षा बंधन के मौके पर ये परंपरा निभाता है। इसके साथ ही पुजारियों ने कहा कि “बाबा महाकाल के दरबार में राखी के मौके पर पुजारी परिवार की ओर से हर साल सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाता है। इसके लिए पूरी साफ-सफाई और साफ-सफाई और विशेष मंत्रोच्चार के साथ बाबा के लिए प्रसाद तैयार किया जा रहा है। 18 तारीख तक बाबा का प्रसाद तैयार हो जाएगा। 19 तारीख की सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान बाबा को सवा लाख लड्डुओं, मावा, मिश्री के लड्डुओं और बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।”