Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सिविल लाइन्स के मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया, मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर मीरा के नेतृत्व में आर.ए.सी. की टुकड़ी ने सलामी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय व निवास के अधिकारी-कर्मचारियों ने शर्मा को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आए बच्चों को लड्डू खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर परेड का निरीक्षण कर ध्वजारोहण किया व भारत की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। आज का यह राष्ट्रीय पर्व हमें उन महान क्रांतिकारियों का स्मरण कराता है, जिन्होंने भारत माता को पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त कराने हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मातृभूमि के इन वीर सपूतों के अदम्य साहस, अटूट संकल्प एवं अविस्मरणीय बलिदान के फलस्वरूप ही आज हमारा स्वतंत्र भारत विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व व दूरदर्शी मार्गदर्शन में हमारी सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वप्नों के अनुरूप ‘विकसित भारत 2047, विकसित राजस्थान’ के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को साकार करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। जय हिन्द! जय भारत, जय राजस्थान!”