PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, “बंग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है उसको लेकर पड़ोसी देश होने के नाते चिंता होना। मैं इसको समझ सकता हूं, मैं आशा करता हूं कि वहां पर जल्ह ही हालात सामान्य होंगे।
खासकर के 140 करोड़ देशवासियों की चिंता कि वहां के हिंदू और वहां के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुरक्षित हो, भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें। शांति के प्रति हमारा कमिटमेंट हैं हमारे संस्कार हैं। हम आने वाले दिनों में बांग्लादेश के विकास यात्रा में हमेशा हमारा शुभचिंतन ही रहेगा, क्योंकि हम मानव जाति की भलाई सोचने वाले लोग हैं।”
बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता
पीएम मोदी ने कहा कि ‘बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है, पड़ोस देश होने के नाते हम हालात को लेकर चिंतित हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वहा हालात जल्द सामान्य होंगे। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है कि वहां हिंदू, अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। भारत हमेशा चाहता है कि हमारे पड़ोसी देश सुख और शांति के मार्ग पर चलें। शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता है, हमारे संस्कार हैं। आने वाले दिनों में बांग्लादेश की विकास यात्रा के लिए हमेशा हमारी शुभेच्छा रहेगी, क्योंकि हम मानव जाति की भलाई के बारे में सोचने वाले लोग हैं।
प्राकृतिक आपदा पर बोले
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदा के कारण हम सबकी चिंता बढ़ती चली जा रही है, अनेक लोगों ने अपने परिवारजन खोए हैं, संपत्ति खोई है। देश का नुकसान हुआ है, उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश संकट की इस घड़ी में साथ खड़ा है.