Stock market: इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। इससे हफ्ता खत्म होने से पहले दो दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया। साथ ही सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच अमेरिकी बाजारों में तेजी का रुख रहा।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 149 प्वाइंट बढ़कर 79,105 पर जबकि एनएसई निफ्टी चार प्वाइंट बढ़कर 24,143 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिन्द्रा, इंफोसिस और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े जबकि अल्ट्रा टेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
आईटी शेयर दूसरों के मुकाबले चढ़े जबकि मेटल शेयरों की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी बढ़त के साथ जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, विदेशी संस्थागत निवेशक शुक्रवार को नेट सेलर रहे और उन्होंने 2,107 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार यानी 15 अगस्त को घरेलू बाजार बंद रहेंगे।