Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में रक्षाबंधन और सावन उत्सव में शामिल हुए, उन्होंने महिलाओं को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। राज्य के आर्थिक हालात में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के मकसद से मुख्यमंत्री ने एमएसएमई सेक्टर के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का ऐलान किया।
450 से ज्यादा एमएसएमई को 275 करोड़ रुपये का फंड ट्रांस्फर किया गया, इस प्रोग्राम में 12 नई इंडस्ट्रियों के लिए भूमि पूजन और 99 इकाइयों का डिजिटल उद्घाटन भी किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लक्ष्मी मइया के बिना हमारी ये बैठक अधूरी हो जाती है। आप सब हमारी अपनी तीनों माता, हमारी संस्कृति की विशेषता है, बुद्धि की देवी मां सरस्वती, पूंजी की देवी मां लक्ष्मी और शक्ति, सामर्थ्य की देवी मां जगदंबा।”
इसके साथ ही कहा कि आज 275 करोड़ की 450 इकाइयों को आपने एमएसएमई का जो डीबीटी डायरेक्ट बेनेफिट, मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं लेकिन जाने-अनजाने में बहुत सारी विंडो में आता है, हमने सारी खिड़की बंद कर दी, आप का लाभ डायरेक्ट आपको मिलना चाहिए, सिंगल क्लिक से जिसका पैसा उस तक जाना है, जब उद्योग धंधों को बढ़ाना है, तो उनको डायरेक्ट बेनेफिट क्यों नहीं देना चाहिए, इसलिए उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं, बहुत सारी योजनाएं लेकर आएं हैं, आज थोड़ी समय की कमी है, मैं विलंब से आया हूं, थोड़ी क्षमा भी चाहता हूं लेकिन बहनें हैं, तो माफ भी करेंगी, आपका स्नेह-आर्शीवाद भी लेना था।