Indore: मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले पुंडरीक पालरेचा हर साल रक्षाबंधन पर बेहद खास राखी बनाते हैं, इस साल उन्होंने 40 इंच की राखी बनाई है, जिसे रक्षाबंधन पर भगवान गणेश को चढ़ाया जाएगा।
10 किलो की इस खास राखी को अष्टधातु से बनाया गया है। इसमें सोने की जरी से कढ़ाई की गई है, पुंडरीक पालरेचा ने राखी में हिंदू धर्म से जुडे कल्पवृक्ष, अशोक, पारिजात और बरगद के पेड़ों की डिजाइन बनाई है।
पुंडरीक पालरेचा के साथ उनकी टीम में 20 से 25 कारीगर काम करते हैं। इस राखी को बनाने में उन्हें दो महीने का वक्त लगा,इस खास राखी को रक्षाबंधन के दिन इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति को पहनाया जाएगा।
राखी बनाने वाले पुंडरीक पालरेचा ने कहा कि “पिछले 20 वर्षों से ये इस तरह की बड़ी राखी हम बनाते आ रहे हैं। जो राखी बनाने की सामग्री होती है फोम, गत्ता, सितारा, नग, नगीना, स्टोन वर्क, जरदोजी वर्क इसी से ये राखी खजराना गणेश जी विश्व प्रसिद्ध उनको अर्पण की जाती है।”
इसके साथ ही कहा कि “इस राखी में हमने कल्पवृक्ष बनाया है जो स्वयं लताओं और फलों से लदा है। इसके साथ ही हमने अशोक वृक्ष, पारीजात वृक्ष, नारियल का वृक्ष, खजूर का वृक्ष सभी तरह के वृक्ष बरगद का पेड़, पीपल का पेड़ जो हमारे जीवन के लिए उपयोगी हैं। हमें ऑक्सीजन देते हैं, हमें फल देते हैं। हमारे आधार है जीवन का ये हमने इसमें बनाया है मुख्य रूप से।”