Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 29वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं, सारा अली खान बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं, उनके परिवार का सिनेमा से लंबे समय से जुड़ाव रहा है।
सारा ने साल 2018 में अभिषेक कपूर की रोमांटिक फिल्म “केदारनाथ” से सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू किया था, इस फिल्म के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली। साथ की सारा ने कई अवार्ड भी जीते।
उन्हें बेस्ट फीमेड डेब्यू और स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद सारा ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म “सिंबा”, कार्तिक आर्यन के साथ “लव आज कल”, वरुण धवन के साथ “कुली नंबर 1” और अक्षय कुमार के साथ “अतरंगी रे” में काम किया।
अपने काम के दम पर सारा ने बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है। साल 2019 में उन्हें फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में 66वां स्थान मिला था।