Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
घटना पनकी इंडस्ट्रियल एरिया की है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बदमाश की पहचान टिंकू और मुस्तकीम के रूप में हुई है, टिंकू के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं और मुस्तकीम एक बार जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे समलैंगिक लोगों को ऐप के जरिए सुनसान जगह पर बुलाते थे और उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे, उन्होंने बताया कि गिरोह में छह लोग है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन चल रही है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि “थाना पनकी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया में इस्पात नगर में पनकी पुलिस के प्रभारी के निरीक्षण में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनको गोली लगी है। उनको इलाज के लिए भी भेजा गया है। आप मौके पर देख रहे हैं संदिग्ध चोरी की मोटर साइकिल जिस पर नंबर नहीं है। दो तमचे और ढेर सारे कारतूस बरामद हुए हैं।
इसके साथ ही बातचीत में पूछने पर बदमाशों ने अपना नाम टिंकू और मुस्तकीम बताया है। टिंकू पर तीन मुकदमे पहले से हैं, मुस्तकीम भी एक बार जेल जा चुका है, पूरे गैंग में छह लोग हैं इसकी छानबीन की जा रही है। पूरी गैंग को हम नेस्तनाबूद करेंगे और रिकॉर्ड स्तर की कार्रवाई भी करेंगे।