Sawan: सावन के चौथे सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा करने पहुंचे रहे हैं, काशी विश्वनाथ मंदिर में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। इस दौरान श्रद्धालुओ ने कहा कि मांगा है कि पूरी दुनिया खुशहाल रहे, तो हम भी खुशहाल रहेंगे।”
इसके साथ ही सावन के चौथे सोमवार पर अयोध्या में नागेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, भगवान नागेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु लाइन में खड़े नजर आए। श्रद्धालु ने कहा कि पूरी दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है, जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं ने सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की, व्यवस्थाएं वाकई अच्छी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने यहां बेहतरीन व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं के लिए यहां बेहतरीन सुविधाएं हैं, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कोई परेशानी नहीं है।”
बता दें कि सावन हिंदू कैलेंडर में भगवान शिव को समर्पित पवित्र महीना है, श्रद्धालुओ का कहना है कि “बहुत कुछ अच्छा ही था, बहुत कुछ ठीक तक ही था। बहुत कुछ प्रशासन अच्छा है। हम लोग अच्छे से गए दर्शन किए और वहां से भी अच्छे से आ गए। हमारी बहुत इच्छा थी कि बाबा के दर्शन वहां हो गया। हम बहुत खुश हैं। जय शिव शंभू, जय भोलेनाथ। “प्रशासन की ओर से बहुत ही अच्छा व्यवस्था किया गया हैं अंदर, हर एक दर्शनों को दर्शन मिल रहा है। बहुत ही बढ़िया बाबा का स्वरूप भी देखने को मिला। आज सावन का चौथा सोमवार हैं, बहुत ही अच्छा लगा बाबा का, हर हर महादेव!”