UP: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पत्नी ने मामूली बात पर खटपट को लेकर पति के सिर को ईंट से मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पत्नी पति के सिर पर हमला करती नजर आ रही है। पत्नी सिर्फ यहीं नहीं रुकती, पती के मरने के बाद भी वो उसके सिर के टुकड़े निकालकर सड़क पर फेंकती हुई नजर आ रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने पीटीआई वीडियो को बताया कि थाना रोजा के तहत हथौड़ा गांव में रहने वाले करीब 40 साल के सतपाल का गुरुवार को अपनी पत्नी से खाने को लेकर कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद पति ने पत्नी को डंडों से पीटा। दोनों के बीच हुई मारपीट में पत्नी ने पति के सिर पर ईंट मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
मीणा ने बताया कि महिला ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसका पति बहुत ही क्रूर था और उसे कमरे में बंद करके मारता-पीटता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपित महिला गायत्री देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
एसपी अशोक कुमार मीना ने बताया कि “सतपाल, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष है, उनकी पत्नी गायत्री देवी के साथ उनके घर में कुछ खाने का सामान बनाने को लेकर बहस हो गई, जिसमें पत्नी द्वारा अपने पति पर ईट से सिर पर वार किया गया है। घर के दरवाजे पर ही मौत हो गई है।”