Jammu: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की एक टीम प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए जम्मू पहुंची है, जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने को लेकर समीक्षा करने दो दिन के दौरे पर केंद्रशासित प्रदेश पहुंची चुनाव आयोग की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव और केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस प्रमुख के साथ विचार-विमर्श किया।
अपनी यात्रा के पहले दिन, टीम ने राजनैतिक दलों के साथ बातचीत की, तमाम दल केंद्रशासित प्रदेश में तत्काल चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। पिछले 10 सालों ये जम्मू कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव होगा।
2014 के बाद से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं। हालांकि, अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद, अलग-अलग वजहों से विधानसभा चुनाव नहीं हो सके। इसमें 2022 में पूरा हुआ परिसीमन भी शामिल था, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दिसंबर में केंद्र को इस साल 30 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया था।