Nag Panchami: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नाग पंचमी के मौके पर सुबह कर्कोटकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और नाग देवता की पूजा की। नाग पंचमी भारत, नेपाल सहित दूसरे देशों में हिंदू, जैन और बौद्ध लोग मनाते हैं, जिसमें ‘नाग’ या सांपों की पूजा होती है।
मंदिर के पुजारी ने कहा कि “यहां आपके बनारस और दूसरकी जगहों से लोग आते हैं। यह महर्षि पंतंजलि की तपोस्थली रही है, यह नागकुप आप देख रहे हैं, इसके अंदर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है, महर्षि पतंजलि द्वारा तो लावा-दूध लाकर लोग, जिन्हें भी काल सर्प दोष होता है। वो यहां पर पूजा करते हैं।”
श्रद्धालुओं का कहना है कि “आज नाग पंचमी का दिन है, पूरे इंडिया में मनाया जाता है। इसका बहुत महत्व है, कालसर्प दोष की पूजा साल के इसी एक दिन की जाती है। यहां आपके बनारस और दूसरकी जगहों से लोग आते हैं, ये महर्षि पंतंजलि की तपोस्थली रही है। ये नागकुप आप देख रहे हैं, इसके अंदर भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है, महर्षि पतंजलि द्वारा तो लावा-दूध लाकर लोग, जिन्हें भी काल सर्प दोष होता है, वो यहां पर पूजा करते हैं।”
0