Laila Majnu: डायरेक्टर इम्तियाज अली ने फिल्म ‘लैला मजनू’ को दोबारा रिलीज करने का किया ऐलान

Laila Majnu:  एक्टर अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘लैला मजनू’ छह साल बाद एक बार फिर से नौ अगस्त को देशभर में रिलीज होगी, इस पहले दो अगस्त को श्रीनगर के सिनेमाघरों में भी ये दोबारा रिलीज की गई।

साल 2018 में पहली बार ‘लैला मजनू’ रिलीज हुई थी। उस समय फिल्म ने खूब सूर्खियां बटोरी थी, फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है। रोमांस और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की कहानी इम्तियाज ने लिखी है और उनके भाई साजिद अली ने इसे डायरेक्ट किया है। फिल्म को प्रीति और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

क्लासिक लोककथाओं के मोर्डन वर्जन “लैला मजनू” को भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस न मिला हो, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने अच्छा मुकाम हासिल किया है। डायरेक्टर इम्तियाज ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म के दोराबा रिलीज करने की जानकारी दी और दर्शकों के प्यार के लिए उनका आभार जताया।

फैन की वजह से ही ये हिंदी फिल्म छह साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई है। उन्होंने लिखा कि “पॉपुलर डिमांड पर लैला मजनू वापस आ गई!!! आपके प्यार का आभार जिसने इसे छह साल बाद फिर से सिनेमाघरों में खींच लिया!! नौ अगस्त 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने को तैयार हैं। टीम एलएम को बधाई।”

जम्मू कश्मीर में शूट की गई ये फिल्म दो अगस्त को श्रीनगर में दोबारा रिलीज की गई, अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी ने इस फिल्म के बाद अपने करियर में लंबा सफर तय किया है। इस फिल्म के बाद दोनों ने 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म “बुलबुल” में एक साथ काम किया। अविनाश तिवारी को हाल ही में हिट कॉमेडी “मडगांव एक्सप्रेस” में देखा गया था। वहीं तृप्ति डिमरी लेटेस्ट रिलीज “बैड न्यूज” की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *