Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के डूंगा गांव में बादल फटने से कम से कम आठ घर बह गए, सुबह 9:30 बजे शुरू हुई बारिश तीन घंटे से ज्यादा देर तक हुई, इस दौरान जम्मू में भारी बारिश हुई और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक ठप हो गया।
मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक जम्मू संभाग में बारिश का अनुमान जताया है, जिसमें थोड़े समय के लिए तेज बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर में संवेदनशील जगहों पर अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है और जम्मू संभाग में अलग अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
पटवारी राकेश कुमार ने बताया कि “इधर बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, तो इसकी पूरी डिटेल वगैरह देके, अपने तहसील ऑफिस में ग्रुप में डालकर फोटो वगैरह जो भी है और उन्होंने बकायदा इनको बोला है कि हमारी तरफ से जो भी मदद है वो प्राथमिकता पर हम करेंगे। इसकी लिस्ट पहले ही भेज दी है और जो रिलीफ केस जो हैं हम बनाकर भेजेंगे।”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “यहां कुछ देख आकर तो खत्म हो गया था सब कुछ, मुझे लग रहा था कि मेरे बच्चे भी नहीं मिलेंगे, शायद मुलाकात भी नहीं होगी। तो फिर बच्चे इधर-उधर जब यह पुलिस वाले चौकी अफसर साहब पहुंचे तो उन्होंने बच्चों को निकालकर थोड़ी सेफ जगह में रखा, एक जंगल की पहाड़ी पर, तो उसके बाद यह सब खत्म हो गया, सब ये पूरा बादल फटा ऊपर पर। अब हमारा पानी खत्म हो गया, रास्ता जो बच्चे हमारे स्कूल जाते थे, वो रास्ता बिल्कुल खत्म हो गया। दो दिन से बच्चे स्कूल भी नहीं जा रहे हैं, पानी पीने के लिए नहीं है। बिजली वाला कोई अभी तक नहीं है, बिजली एक-दो जगह से टूटी हुई है। तो हर एक मुश्किल है, अभी दोबारा खतरा बना हुआ है, दोबारा अगर बारिश हुई तो जो मकान बचे हुए हैं, उनको भी खतरा हो सकता है।”