Paris Olympics: भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का लगातार दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूट गया है, वह महिलाओं की 49 किलोग्राम मुकाबले में चौथे नंबर पर रहीं।
टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली 29 साल की मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 और क्लीन एंड जर्क में 111 से कुल 199 किलोग्राम वजन उठाया।
चीन की होउ झिहुई ने 206 किलोग्राम (89 किग्रा+117 किलोग्राम) की कोशिश के साथ अपने खिताब को बरकरार रखा, जबकि रोमानियाई मिहेला कैम्बेई ने कुल 205 किसोग्राम (93 किग्रा+112 किलोग्राम) के साथ रजत पदक जीता।