Paris Olympics: नेशनल रिकॉर्ड होल्डर भारत की सौ मीटर की बाधा दौड़ खिलाड़ी ज्योति याराजी पेरिस ओलंपिक में अपनी पहली हीट में खराब प्रदर्शन के बाद सातवें नंबर पर रहीं।
पहली बार ओलंपिक खेल रही ज्योति याराजी ओलंपिक खेलों में सौ मीटर बाधा दौड़ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय हैं, उन्होंने चौथी हीट में 13.16 सेकंड का समय निकाला और 40 खिलाड़ियों में 35वें नंबर पर रही।
24 साल की याराजी का नेशनल रिकॉर्ड 12.78 सेकंड का है। गत चैम्पियन पुएर्तो रिको की जैसमीन कामाचो किन 12.42 सेकंड का समय निकालकर टॉप पर रहे।
पांचों हीट में से टॉप तीन खिलाड़ी और अगले तीन सबसे तेज खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे, बाकी खिलाड़ियों को रेपेचेज दौर के जरिए सेमीफाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा।