Stock Market: बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी से तीन दिनों की भारी गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सबसे ज्यादा फायदे में रही। एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजार भी बढत के साथ कारोबार कर रहे थे। सियोल, टोक्यो, शंघाई और हॉन्गकॉन्ग के बाजार बढत में थे, अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर यानी एफआईआई ने मंगलवार को 3,531.24 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी चढ़कर 76.59 अमेरिकी डॉलर पर बैरल पर पहुंच गया। लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बीएसई बेंचमार्क 166.33 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 78,593.07 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 63.05 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 24 हजार के स्तर से नीचे 23,992.55 पर बंद हुआ।
सुनील शाह, मार्केट एक्सपर्ट “अगर आप ब्रोडर बाजार को देखें, तो बाजार में स्टेबिलिटी लौटने के साइन हैं।कई शेयरों ने पॉजिटिव क्लोजिंग दी और कई शेयर ऐसे भी थे जिन्होंने 52 हफ्ते का हाईस्ट लेवल छुआ। इसलिए मुझे लगता है कि चीजें नार्मल हो रही हैं और आज भी, जैसा कि हम बात कर रहे हैं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800-900 अंक ऊपर है। ये उतार-चढ़ाव कर रहा है।”
“अब सिर्फ एक ही बात देखनी है कि क्या ये पूरे दिन जारी रहेगा और क्या हम दिन का आखिर में एक बड़ी पॉजिटिव क्लोजिंग के साथ करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि बहुत जल्द ही ये स्थिर हो जाएगा और जापान से पैदा संकट व्यापार को प्रभावित करेगा और साथ ही अमेरिका के सख्त कदम उठाने का भी डर रहेगा।”
“मुझे लगता है कि हम इससे उबर जाएंगे और हमारी अर्थव्यवस्था कमोबेश इन सबसे अछूती रहेगी। इसलिए, कुछ असर तो हमेशा रहेगा, लेकिन मुझे लगता है कि स्थिरता बहुत जल्द लौट आएगी।”