Aligarh: तालों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जिला सरकारी योजना “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” के तहत जेल में बंद कैदियों को ताला बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है। जेल अधिकारियों के मुताबिक अलीगढ़ जिला अपने तालों के लिए मशहूर है, यही वजह है कि यहां के कैदियों को ताला बनाने की कला सिखाई जा रही है।
वहीं कैदियों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से शुरू की गई ये पहले उन्हें जेल में सजा पूरी करने के बाद आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी, अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट जेल में इस पहल को ताला बनाने वाली कंपनी वेस्पा एंटरप्राइजेज की मदद से शुरू किया गया है, जो न केवल कैदियों को ट्रेनिंग देती है, बल्कि उनके बनाए गए तालों की मार्केटिंग भी करती है।
जेल सुपरिटेंडेंट ब्रजेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की ओडीओपी योजना के अंतर्गत कारागार विभाग में भी ओडीओपी के अंतर्गत वन जेल वन प्रोडक्ट के अंतर्गत इस चीज़ों को जो है सम्मिलित किया गया है और प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में जहां जिस उद्योग के लिए वो जाना जाता है, उसको एक केंद्र में रखके इस प्रकार की योजन जो है लाई गई है।
इसके साथ ही कहा कि अलीगढ जो ताले के लिए फेमस है तो ताले के निर्माण को कारागार में बंदियों के द्वारा निर्मित किया जा रहा है जोकि वेस्पा एंटरप्राइज के माध्यम से कारागार में एक एमओयू साइन किया गया, जिसमें तालों की असेम्बलिंग का कार्य यहां पर होता है और फाइनल लॉक्स यहां बनके निकलते हैं।