Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के कैंप के पास हुए विस्फोट में दो महिलाएं घायल हो गईं, अधिकारियों ने बताया कि घायल महिलाओं की पहचान नाहिदा अख्तर और अफरोजा बेगम के रूप में हुई है, दोनों महिलाएं कुपवाड़ा के गुजराती इलाके के चेक कीगाम की रहने वाली हैं।
अधिकारियों ने कहा कि घायल महिलाओं को हंदवाड़ा के अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें अच्छे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
अस्पताल डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. ऐजाज़ अहमद ने बताया कि “हमने अभी दो लेडी को रिसीव किया। उनमें से एक को राइट लेग में इंजरी थी। प्रोबाबली ब्लास्ट इंजरी है क्योंकि उनके कहने के मुताबिक कि हम जंगल में चल रहे थे तो कुछ फट गया तो प्रोबाबली ब्लास्ट इंजरी कुछ होगा। दोनों लेडी मवेशी लेकर जा रही थीं, उनमें से एक को लेग इंजरी है तो हमने उसे रेफर किया है जेबीसी हॉस्पिटल।”