Maharashtra: भारी बारिश और खडकवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बीच पुणे में पानी में डूबे हुए इलाके में सेना के जवानों को तैनात किया गया है।
पीएमसी पुणे के डिप्टी कमिश्नर जयंत भोसेकर ने कहा कि अब तक हमने 150 लोगों को स्कूल में सेफ जगह पर पहुंचा दिया है, उन्होंने कहा कि अब मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगे की योजना बनाएंगे।
पुणे नगर निगम आयुक्त और जिला मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिए गए हैं, दमकल विभाग ने एकता नगर एरिया में बनी सोसायटी के कुछ सदस्यों को भी निकाला। पिछले दो दिनों में, पुणे जिले के घाट खंड में भारी बारिश हुई।
डिप्टी कमिश्नर, जयंत भोसेकर ने बताया कि “अभी तक हमने 150 लोगों को शिफ्ट किया है सेफ जगह पर स्कूल में और उनकी सब खाना पीना है वो सब का इंतजाम किया है। पीएमसी की तरफ से अभी जो मालूमात है उसके हिसाब से 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है आगे की सूचना मिलने से आगे की एक्शन हम ले लेंगे। अभी जो भी आईएमडी डिपार्टमेंट की जो भी सूचना आएंगी उसके हिसाब से आगे का एक्शन प्लान बनाया जाएगा।”