IndiGo: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो चालू वित्त वर्ष में सात और अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए उड़ानें शुरू करेगी, मौजूदा वक्त में इंडिगो रोजना दो हजार से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है और 33 विदेशी शहरों सहित करीब 120 गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है, इस महीने की शुरुआत में इंडिगो ने घोषणा की थी कि वो जाफना के लिए उड़ानें शुरू करेगी।
इंडिगो के ऑपरेशन के 18 साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एल्बर्स ने कहा कि और ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ाने जोड़़ी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिगो इस वित्तीय वर्ष के आखिर से पहले सात नए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानें शुरू करेगी, वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 को समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि नए लॉन्च के साथ एयरलाइन 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरेगी। इंडिगो की घरेलू बाजार हिस्सेदारी करीब 61 फीसदी है और लगभग 975 विमान ऑर्डर पर हैं। जून के अंत में, एयरलाइन के पास 382 विमान थे, जिनमें 18 विमान वेट लीज़ पर थे।