Rakhi gift: रक्षा बंधन करीब है, इसे लेकर देश भर के डाकघरों ने खास पहल शुरू की है, कई जिलों में ‘पोस्टल एक्सपोर्ट सेंटर शुरू किए गए हैं। इससे दुनिया में कहीं भी राखी, मिठाई और गिफ्ट भेज सकते हैं।
डाकघर की इस पहल से बिहार में गया के लोग काफी खुश हैं, उन्हें लगता है कि विदेश में रहने वालों को राखी और मिठाई भेजना आसान हो गया है। प्रिंटिंग कंपनी ‘ब्रांड बिहार’ का कहना है कि डाक विभाग की पहल के बाद उन्हें विदेश से कई ऑर्डर मिले हैं। उन्होंने ऑर्डर से रिलेटिड राखियों के कई डिजाइन भी तैयार किए हैं। इनकी खरीदारों ने काफी तारीफ की है।
अधिकारियों के मुताबिक, दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट और लोकल बिजनेस को सपोर्ट करने के लिए देशभर के अलग-अलग डाकघरों में पोस्टल एक्सपोर्ट सेंटर बनाए गए हैं, भाई-बहन के बीच प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि “सभी बहनों के द्वारा अपने भाई की कलाई में राखी बांधने की वो थी, जिसके कारण विदेश में काफी राखियां बुक हुई हैं प्रधान डाकघर से। हमारे यहां यूएसए, यूनाइटेड किंगडम है। नेपाल तक जा रहा है राखी, बहुत सी कंट्री में गया है। बहुत आसान हो गया है चूंकि अब बहुत कम समय में इसकी डिलीवरी विदेशों में हो जाता है।”