Bhopal: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड के अधिकारियों की मदद से राज्य के 51 लोगों को केदारनाथ से एयरलिफ्ट किया और रुद्रप्रयाग लाया गया।
मोहन यादव ने कहा कि केदारनाथ में दस और लोग फंसे हुए हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है, शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे से कुल 61 लोग बस और गाड़ियों से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पर गये थे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि “मुझे बताया गया कि आज चारधाम की यात्रा पर गए लोग खासकर की शिवपुरी जिले के बदरवास के रहने वाले 61 लोग केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के दरमियान भूस्खलन की घटना के कारण से वहां फंस गए थे। उसमें सुरक्षित 61 लोगों में से 51 लोगों को निकाल कर के पहुंचा दिया गया है। हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कराया गया है। दस लोग जो बचे है वो भी सुरक्षित है। वहां जिला प्रशासन से स्टेट गवर्नमेंट से हमारी गवर्नमेंट लगातार संपर्क में है। मेरा स्वयं का संपर्क हुआ है। “