Rajouri: राजौरी में बुड्ढा अमरनाथ यात्रा से पहले जिला प्रशासन की बैठक

Rajouri: जम्मू-कश्मीर में पुंछ के जिला विकास आयुक्त यासीन एम. चौधरी ने सात अगस्त से शुरू होने वाली बुड्ढा अमरनाथ यात्रा से पहले राजपुरा मंडी के बुद्ध अमरनाथ मंदिर में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सालाना बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर विचार के लिए जिला अधिकारियों, सुरक्षा अधिकारियों, श्री बुड्ढा अमरनाथ मंदिर की प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों, वीएचपी और बजरंग दल के प्रतिनिधियों की बैठक की।

बैठक में यात्रा से जुड़े तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, ताकि यात्रियों को आरामदायक छत मुहैया कराई जा सके। इस महीने से यात्रियों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। पुंछ से बुड्ढा अमरनाथ की ओर जाने वाली गाड़ियों के बारे में भी चर्चा हुई। गाड़ियों में अलग-अलग जगहों पर यात्री जाते हैं।

बैठक में बताया गया कि छड़ी पूजन की स्ट्रीमिंग 18 अगस्त को सुबह 10 बजे एमएचवन शारदा चैनल पर की जाएगी, बुड्ढा अमरनाथ में छड़ी पूजन की स्ट्रीमिंग में दुनिया भर के श्रद्धालु वर्चुअल रूप से शामिल हो सकेंगे। जम्मू कश्मीर और लद्दाख यूटी के यात्रा प्रमुख ने बताया कि “रिव्यू मीटिंग रखी गई थी, जिसमें हमारी मैनेजमेंट कमेटी पूरी थी, विश्व हिंदू परिषद की कमेटी पूरी थी और जो बूढ़ा अमरनाथ जी की मैनेजमेंट कमेटी है वो भी पूरी थी और इसमें जितने भी यहां पर डिपार्टमेंट हैं, उन सबके हेड आए थे और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पहले ही जितने भी उनके इंतजाम हैं, वो पूरे किए गए हैं और एक बिल्कुल बारीकी से हर एक प्वाइंट पर बातचीत की गई। चाहे वो पीएचसी का प्वाइंट था, पीएचडी का प्वाइंट था और उसके बाद यात्रियों को पार्किंग का यहां पर मसला था, उसके लिए बिल्कुल पूरी तरह से यहां पर बातचीत की गई है। सिक्योरिटी से जुड़े जितने भी मुद्दे थे, वो सारे यहां पर बातचीत की गई है। यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, लंगर में उनको रहने के लिए कोई भी असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने यहां पर एक रिव्यू मीटिंग की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *