Paris Olympics: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस खेलों में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता, जिससे देश के कुल मेडल तीन हो गए हैं।
कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 का कुल स्कोर हासिल किया और एक समय छठे स्थान पर रहने के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
28 साल के खिलाड़ी का पदक मनु भाकर के शानदार प्रदर्शन के बाद आया है। मनु ने सरबजोत सिंह के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्सिड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता था।
भारत के लिए अब तक तीनों पदक निशानेबाजी में आए हैं।