Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 37 साल की हो गईं, एक दशक से ज्यादा समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं तापसी पन्नू को “पिंक”, “नाम शबाना”, “सूरमा”, ‘मुल्क”, “मनमर्जियां”, “थप्पड़”, “हसीन दिलरुबा” जैसी कई फिल्मों में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
उन्होंने 2010 में तेलुगु फिल्म “झुम्मांडी नादम” से बॉलीवुड में कदम रखा था, इसका डायरेक्शन राघवेंद्र राव ने किया था। इसमें ब्रह्मानंदम, सुमन और एम. एस. नारायण भी थे।
तापसी पन्नू को फिल्म “थप्पड़” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था, फिल्म “सांड की आंख” में बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) के लिए स्क्रीन पुरस्कार मिला। फिल्म “बदला” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का जी सिने अवार्ड के अलावा उन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी इंपैक्ट के लिए जी सिने पुरस्कार समेत कई सम्मान से नवाजा गया है।
उन्होंने हाल में बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस बो से शादी की है। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे।